shorts

राजस्थान में एक बार फिर लंपी स्किन बीमारी की आहट

जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर से लंपी स्किन बीमारी की आहट सुनाई देने लगी है। प्रदेश के कई शहरों में गायों में लंपी के लक्षण दिखाई दिए  हैं। अजमेर जिले के रूपनगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव कोटड़ी और करडाला में 15 गायों में लंपी के लक्षण देखने को मिले हैं। पशु चिकित्सकों ने गायों के खून, धाव व नाक से सैंपल लेकर भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री भेजे हैं। रिपोर्ट आने पर गायों का सही तरीके से इलाज शुरू किया जाएगा। बता दें कि लंपी महामारी के वक्त पर किशननढ़ और रूपनगढ़ उपखंड में 810 गायों की मौत हुई थी। अजमेर जिले में लंपी बीमारी की शुरूआत यहीं से हुई थी।

Related posts

Leave a Comment