shorts

महाराष्ट्र के 30 जिलों में लंपी स्किन का कहर, अबतक 735 मवेशियों की मौत

महाराष्ट्र में मवेशियों पर लंपी स्किन रोग का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इससे पशुपालक बहुत चिंतित हैं। राज्य में अभी तक इस बीमारी से 735 मवेशियों की मौत हो चुकी है। पीड़ित पशुओं की मौत की बढ़ती संख्या ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सरकार अब इससे निपटने के लिए टीकाकरण पर जोर दे रही है। पूरे राज्य में लंपी स्किन रोग को लेकर पशुपालन विभाग को अलर्ट पर रख गया है। पशुपालन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल इन दिनों नांदेड़ के दौरे पर हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश के 30 जिलों में इस बीमारी से मवेशी संक्रमित हैं। राज्य में टीकाकरण का काम जोरों पर चल रहा है। जिन जिलों में सबसे ज्यादा मवेशी संक्रमित पाए गए हैं, वहाँ टीकाकरण और दवाइयों की उपलब्धता पर प्रशासन ध्यान दे रहा है।

Related posts

Leave a Comment