झारखंड सरकार के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सह मधुपुर के विधायक राज पलिवार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मधुपुर में 100 बेड के छात्रावास निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है।

झारखंड सरकार के भवन निर्माण विभाग की ओर से देवघर भवन प्रमंडल इसका निर्माण कर रहा है। 292.567 लाख की लागत से 100 बेड के छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है।

चुनावी वर्ष में झारखंड सरकार सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम कर रही है। सरकार के सभी मंत्री-विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं।

इससे पहले मंत्री राज पलिवार ने आज मधुपुर शहर स्थित हाजी गली में मदरसा विद्यालय में लगभग सात लाख की लागत से हुए उन्नयन कार्य का उद्घाटन किया।इस मौके पर मंत्री राज पलिवार के सौजन्य से संस्था के बच्चों को तीन कंप्यूटर और पीने के पानी के लिए RO मशीन भी दिया। हाजी गली स्थित मदरसा में मंत्री राज पलिवार का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मंत्री राज पलिवार ने मदरसा को हर संभव मदद करने का पूरा आश्वासन दिया। साथ ही मंत्री राज पलिवार ने कहा कि जल्द ही मदरसा को एक जेनरेटर उपलब्ध करवाया जाएगा।