shorts

महाराष्ट्र: लंपी स्किन के प्रकोप में कमी, पशुपालकों के लिए राहत की खबर

लंपी स्किन बीमारी से पूरे भारत में मवेशी संक्रमित हैं। अकेले महाराष्ट्र में 32 जिलों के 3 हजार 30 गांवों में लंपी स्किन बीमारी से हजारों मवेशी प्रभावित हैं। लेकिन अब राहत की खराब सामने आई है। राज्य पशु विभाग के पशुपालन आयुक्त सचिन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य में इस रोग से ग्रसित अब तक 93 हजार 166 पशु ठीक हो चुके हैं। फिलहाल अभी प्रभावित मवेशियों का ईलाज किया जा रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों में आज कुल 140.97 लाख टीके की खुराक उपलब्ध कराई गई है, जिनमें से कुल 135.58 लाख पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण किया जा जाएगा। सचिन्द्र प्रताप सिंह ने बताया ने कि जल्द ही राज्य में शत प्रतिशत टीकाकरण का काम हो जायेगा।

Related posts

Leave a Comment