shorts

महाराष्ट्र: व्यापारियों ने आम की अन्य किस्मों को GI टैग देने की मांग की

बनारस के लंगड़ा आम को जीआई टैग मिलने के बाद अब आम की दूसरी किस्मों को भी जीआई टैग देने की मांग उठने लगी है। महाराष्ट्र के किसानों और व्यापारियों ने रत्नागिरी, देवगढ़, रायगढ़ और सिंधुदुर्ग जिले में उगाए जाने वाले आम की किस्म को जीआई टैग देने की मांग की है। इन किसानों और व्यापारियों का कहना है कि है कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और दूसरी जगहों के आम को रत्नागिरी या देवगढ़ के आम के नाम पर बेचा जा रहा है। दरअसल, रत्नागिरी और देवगढ़ में उगाए जाने वाले आम की मांग ज्यादा होती है। ऐसे में इनकी कीमत भी दूसरी आम की किस्मों से ज्यादा होती है।

Related posts

Leave a Comment