#Maharashtra#UPpolice#FunnyVideos#BaatKaBatangad#Jokes दोस्तों, पिछले दिनों महाराष्ट्र में जो हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा देखने को मिला उससे दुनिया के बाक़ी ड्रामों से वाकई में लोगों का भरोसा उठ गया होगा। भरोसा उठे भी क्यों न? आज सुबह उठो तो इनका गठबंधन उनके साथ, कल सुबह उनका गठबंधन उनके साथ। पता चल रहा है कि आज इस भाऊ की सरकार है तो कल इस भाऊ ने त्यागपत्र दे दिया अब वो भाऊ मुख्यमंत्री बन रहे हैं। हो गयी न दिमाग की दही? अब जब दिमाग की दही हो ही गयी है चलिये क्यों न देखते हैं कि इस दही से बात का बतंगड़ में कैसा रायता फैल रहा है?
और जब रायता फैल ही रहा है तो लगे हाथों ये भी देख लेते हैं कि उधर यूपी पुलिस ने कुछ नया आविष्कार किया है क्या? हाँ नया आविष्कार मतलब वो बिना गोली के ठाँय-ठाँय की आवाज निकालने वाली बंदूक जैसा कुछ? किया है भई। यूपी पुलिस है चर्चे में तो रहेगी ही। चलिये देखते हैं इस बार क्या है ?