Campaign

M-I-L-Kar Ladengey – Corona Se

रेडियो पिटारा ने “M-I-L-Kar Ladengey – Corona Se” कैम्पेन की शुरुआत की है। इसका मकसद है कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता लाना। विशेष कर भारत के ग्रामीण क्षेत्र जहाँ आज भी ज़रूरी सूचनाएँ या तो नहीं पहुँचती हैं या फिर देर से पहुँचती हैं, इस कैम्पेन के केंद्र में हैं।

“M-I-L-Kar Ladengey – Corona Se” कैम्पेन के जरिये ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही प्रकार की आबादी को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। वो आबादी जो इंटरनेट से जुड़ी हुई है, उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया जा रहा है। जबकि, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है उन्हें उनके सामान्य फीचर फोन पर COVID-19 के संक्रमण से बचाव के लिए विविध सामग्रियाँ उपलब्ध करायी जाएंगी। इसके लिए उन्हें अपने फोन से 1800 12000 13 पर मात्र एक मिस्ड कॉल करना होगा।

इस कैम्पेन “M-I-L-Kar Ladengey – Corona Se” की सबसे बड़ी ख़ासियत है ग्रामीण भारत के लक्षित समूहों के व्यवहार-विचार के अनुरूप होना। इस वजह से ग्रामीण आबादी स्वयं को इस कैम्पेन से न केवल जोड़ पाएगी बल्कि “M-I-L-Kar Ladengey – Corona Se” कैम्पेन के मकसद को पूरा करने में भागीदार भी बनेगी।

Leave a Comment