पटना

मोकामा में छठ घाटों को दुरुस्त करने की कवायद शुरू, घाटों की होगी बैरिकेडिंग

पटना के मोकामा में सूर्योपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर अनुमंडलीय प्रशासन की कवायद शुरू हो गयी है।इसी कड़ी में शनिवार को एसडीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख गंगा घाटों का निरीक्षण किया और छठव्रत को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया।एसडीओ सुमित कुमार ने तपस्वी गंगा घाट,महादेव गंगा घाट,सूर्यदेव गंगा घाट,मोकामा घाट का गहन अवलोकन किया और घाटों की वस्तु स्थिति का जायजा लिया।

एसडीओ ने सभी गंगा घाटों को दुरुस्त करने,वाच टावर बनाने,प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था करने समेत अन्य तमाम विकल्पों पर स्थानीय अधिकारियों को निर्देश भी दिया।खासकर गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और घाटों की बैरिकेडिंग करने पर खास जोर दिया गया।

निरीक्षण टीम में डीसीएलआर कलीमुद्दीन,बीडीओ सतीश कुमार और नगर कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने भी शिरकत की।बाद में एसडीओ सुमित कुमार ने बताया कि सभी गंगा घाटों को अर्घ्य प्रदान करने के लिए समय पूर्व तैयार कर लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment