नई दिल्ली: मूंग की खेती करने वाले किसानों के लिए यह फसल आज कल काफी फायदे का सौदा साबित हो रही है। दरअसल, इन दिनों मूंग के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। यह तेजी तब भी बनी हुई है जब मंडियों में नई उपज की आवक शुरू हो गई है। आम तौर पर इस स्थिति में भाव में कमी दर्ज की जाती है जब नई उपज मंडियों में आने लगती है। लेकिन मूंग के मामले में ऐसा नहीं हो रहा है। नई आवक के बावजूद मूंग के दाम ऊपर चढ़ रहे हैं। ऐसी संभावना है कि आगे भी मूंग के भाव में बढ़ोतरी बनी रहेगी।
अभी कर्नाटक और राजस्थान की मंडियों में मूंग की आवक सामान्य बनी हुई है। इसके बावजूद मूंग के दाम में किसी तरह की गिरावट नहीं देखी जा रही है। इसके पीछे दो कारण बताए जा रहे हैं – कम बारिश और इस बार मूंग का कम रकबा। आपको बता दें कि इस बार देश के प्रमुख मूंग उत्पादक राज्यों में इसके रकबे में बहुत कमी देखने को मिली है। इसके अलावा देर से बारिश होने की वजह से मूंग की बुआई भी पिछड़ी है या कई राज्यों में बुआई नहीं हो पाई है। इससे आने वाले दिनों में पैदावार गिरेगी मंडियों में मूंग की आवक में कमी आने के आसार हैं।
इस साल मूंग के भाव का पैटर्न पिछले साल की तुलना में बिलकुल उल्टा है। पिछले साल इस सीजन में मूंग के भाव निचले स्तर पर चल रहे थे जबकि इस साल रेट में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले साल इसी सीजन में मूंग के दाम एमएसपी से नीचे चले गए थे, लेकिन इस बार किसानों को बंपर भाव मिल रहे हैं। इस साल आगे भी दाम में गिरावट होने की संभावना है। क्योंकि अभी तक मूंग के रकबे में 57 परसेंट की गिरावट दर्ज की जा रही इस बार केंद्र सरकार के द्वारा मूंग की एमएसपी 8558 रुपये तय की गई है। इस हिसाब से मंडियों में 11,000 रुपये तक मूंग के भाव मिल रहे हैं। सोमवार को कर्नाटक की मंडियों में मूंग का मोडल भाव 9388 रुपये से लेकर 11143 रुपये दर्ज किया गया।