(गुरुग्राम) आईएमटी मानेसर में सिंडिकेट बैंक के तत्वाधान में शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को ऋण देने के लिए कैंप का आयोजन किया गया. कैंप के संचालन मानेसर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन (मीवा) के द्वारा किया गया. बताते चलें कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को ऋण देने के लिए जिले में यह 11वाँ कैंप था.
कार्यक्रम के दौरान एलडीएम (गुरुग्राम) आर सी नायक ने बताया कि, ” www.psbloansin59minutes.com पोर्टल के जरिये एमएसएमई क्रेडिट कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है. गुरूग्राम जिला को एमएसएमई स्पोर्ट और आउटरिच का लक्ष्य 11010 का दिया गया है. इस लक्ष्य के तहत अब तक 8139 इकाइयों को 214 करोड़ रूपए का ऋण दिया जा चुका है. श्री नायक ने यह भी बताया कि जैम की ट्रेनिंग अलग से औद्योगिक क्लस्टर में करवाई जाएगी साथ ही अगले कैंप का आयोजन 11 जनवरी को सैक्टर-17 व 18 के औद्योगिक क्षेत्र में लगाया जाएगा.”
रूडसेट के निदेशक ओ पी गुप्ता ने कहा कि, “वस्तुतः रूडसेट इंस्टीट्यूट एक माँ है जो एमएसएमई को पैदा करता है. देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जो बेरोजगार बच्चे होते हैं हम उन्हें उनकी मर्ज़ी के हिसाब से प्रशिक्षण देते हैं.
“रूडसेट में सभी प्रशिक्षुओं के लिए मुफ्त में आवास, भोजन और प्रशिक्षण की व्यवस्था है. रूडसेट के बच्चों को ऋण देने के लिए 28 बैंकों का भरपूर सहयोग मिलता है. जिसमें सार्वजानिक क्षेत्र के केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक रूडसेट के स्पॉन्सर भी हैं.”
ओ पी गुप्ता (निदेशक, रूडसेट)
सिंडीकेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सुशील कुमार जैन आदि ने भी उद्यमियों को एमएसएमई की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
कैंप में सीजीएसटी के उपायुक्त अर्शदीप सिंह ने भाग लेकर जीएसटी के बारे में समस्याएं सुनकर उनके समाधान की जानकारी दी. यही नहीं, उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले उद्यमियों से समस्याओं के निवारण के लिए व्यक्तिगत तौर पर उपलब्ध रहने का आश्वासन भी दिया.
कार्यक्रम में जैम के प्रतिनिधि श्रीमति मंजू शर्मा व नवीन जोशी, ईपीएफओ प्रतिनिधि डा. धनंजय झा तथा एस आर मीणा, सिडबी व एमएसएमई प्रतिनिधि त्रिलोक गुप्ता, राज्य कर्मचारी बीमा निगम के निदेशक आर के गौतम और सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एस एन शर्मा मौजूद थे.