मुखिया समाचार

एमएसपी की घोषणा के बाद जानिए आपको होगा कितना फायदा?

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत् विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है। इन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया है। अब किसानों को काफी फसलों की बिक्री पर अधिक मूल्य प्राप्त होंगे। एमएसपी की घोषणा के बाद देश के किसानों के लिए तिलहन और दलहन की खेती खास तौर पर फायदेमंद साबित होने वाली है।

केंद्र सरकार ने जिन फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है उनमें कुल 17 फसलें शामिल हैं। इनमें 14 खरीफ सीजन की फसलें हैं, जबकि तीन रबी सीजन की फसलें हैं। इन सभी फसलों की एमएसपी में सबसे अधिक बढ़ोतरी तिल और मूंग में हुई है। तिल के भाव में प्रति क्विंटल 523 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि मूंग के भाव में प्रति क्विंटल 480 रुपये की वृद्धि की गई है। इसके बाद अब तिल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7830 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इसी तरह मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7755 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं बाजरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब बाजरे का भाव प्रति क्विंटल 2350 रुपये हो गया है।

केंद्र सरकार के अनुसार इन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य फसल की लागत पर मुनाफे को आधार बना कर तय किया गया है। इस सिद्धान्त के अनुसार लागत पर न्यूनतम 50 फीसदी मुनाफे के आधार पर फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किए गए हैं। केंद्र सरकार के अनुसार इस सूची में सबसे अधिक 85 प्रतिशत मुनाफा बाजरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर है। जबकि अरहर पर 60 प्रतिशत और उड़द पर 59 प्रतिशत के मुनाफे के साथ नया न्यूनतम समर्थन मूल्य किया गया है। इसी तरह सूरजबीन का नया न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत के 56 प्रतिशत और सोयाबीन का लागत के 51 प्रतिशत के मुनाफे के अनुसार तय किया गया है।

केंद्र सरकार ने जिन फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है, वो इस प्रकार हैं:

धान सामान्य 1940 – 2040
धान ग्रेड ए 1960 – 2060
ज्वार (हाईब्रिड) 2738 – 2970
ज्वार (मालदंडी) 2758 – 2990
बाजरा 2250 – 2350
रागी 3377 – 3578
मक्का 1870 – 1962
तूर 6300 – 6600
मूंग 7275 – 7755
उड़द 6300 – 6600
मूंगफली 5550 – 5850
सूरजमुखी बीज 6015 – 6400
सोयाबीन (पीला) 3950 – 4300
तिल 7307 – 7830
रामतिल 6930 – 7287
कपास (मध्यमरेशा) 5726 – 6080
कपास लंबा रेशा 6025 – 6380

Related posts

Leave a Comment