shorts

नासिक: किसानों पर प्रकृति का कहर, संकट से उबरने के लिए सरकार से उम्मीद

नासिक: इस साल भारी बारिश से पूरे महाराष्ट्र में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से प्याज, सोयाबीन और फूल समेत कई फसले पानी मे डूब गई हैं। वहीं नासिक जिले में कुछ दिन पहले हुए बारिश में मक्के की फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुँचा है। जिले में एक हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में मक्का का उत्पादन होता है। लेकिन इस साल भारी बारिश के कारण सभी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मक्का और प्याज की तैयार फसलों को अधिक नुकसान हुआ है। खेतों में पानी भरने से कुछ की जड़ें सड़ चुकी हैं और और मक्के वृद्धि रूक गई है। ऐसे में किसानों का कहना है कि इस साल खरीफ सीजन में प्रकृति ने बहुत कहर बरपाया है। किसान अब सरकार से खराब फसलों का सर्वे करवाकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment