खेती-किसानी अगर जानकारी और जागरूकता के साथ की जाए तो कई नकारात्मक आम धारणाएँ खुद-ब-खुद टूटने लगती हैं. मसलन, खेती अब फायदे का सौदा नहीं रही या ये कि एक किसान फसल दर फसल तंगी से ही लड़ता रहता है.
राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत किसान बागवानी फसलों की खेती के ज़रिये अप्रत्याशित लाभ कमा रहे हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए प्रस्तुत है गुड़गाँव, हरियाणा के जिला बागवानी आधिकारी दीन मोहम्मद जी से रेडियो पिटारा की खास बातचीत.