पटना

NEET से ही मिलेगा AIIMS और JIPMER में दाखिला, जानें क्या हैं बदलाव

पटना : 2 दिसंबर को NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ) NEET यूजी 2020 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगी। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में चलाए जा रहे MBBS  और BDS कोर्सेस में इसी प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला होगा। यहां यह ध्यान देने योग्य बात है कि शैक्षणिक वर्ष 2020 से,  AIIMS और JIPMER सहित सभी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में MBBS व BDS कोर्सेज में प्रवेश के लिए NEET अनिवार्य हो गया है। पहले AIIMS और JIPMER के MBBS और BDS कोर्सेज में प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती थी, लेकिन 2020 से यहां भी NEET के जरिए ही दाखिला होगा। नीट अंडर ग्रेजुएट 2020 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ntaneet.nic.in व nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। यहां से उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड भी कर सकेंगे। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पूरी डिटेल्स पढ़ लें, ताकि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

मई को आयोजित होगा परीक्षा

इस बार नीट एंट्रेंस एग्जाम 3 मई को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा कुल 154 शहरों में आयोजित की जाएगी। NEET Result 4 जून को जारी किया जाएगा। नीट यूजी 2020 की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर देशभर के मेडिकल कालेजों में चलाए जा रहे एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में एडमिशन मिलेगा । चूंकि एम्स और JIPMER परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाएगा, इसलिए आगामी NEET परीक्षाओं के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ना तय है।

Related posts

Leave a Comment