shorts

अब इन शर्तों के साथ मिलेगी पीएम किसान की 13वीं किस्त

नई दिल्ली: अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा। अब किसानों को रजिस्ट्रेशन करने के दौरान राशन कार्ड की कॉपी भी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। खास बात यह है कि राशन कार्ड की कॉपी को पीएम किसान की वेबसाइट पर अपलोड करने से पहले उसका पीडीएफ तैयार करना होगा। साथ ही अब इस योजना के लिए ई-केवाईसी भी अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में राशन कार्ड की कॉपी अपलोड करने और ई-केवाईसी का प्रॉसेस पूरा करने के बाद ही आप 13वीं किस्त का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि अभी तक पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और घोषणापत्र की हार्ड कॉपी जमा करनी पड़ती थी। लेकिन अब सरकार ने इस पूरे प्रॉसेस को खत्म कर दिया है। अब किसानों को हार्ड कॉपी के बजाए सिर्फ सॉफ्ट कॉपी ही जमा करनी होगी। इससे सरकार को फर्जी लाभार्थियों को पहचानने में मदद मिलेगी।

Related posts

Leave a Comment