संत कबीर नगर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद न्यायालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश माननीय श्री जयशंकर मिश्र व समस्त न्यायिक अधिकारियों ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों द्वारा लोगों को वृक्षारोपण के प्रति प्रोत्साहित किया गया तथा वृक्षारोपण के महत्व के विषय पर चर्चा भी की।
पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद न्यायालय परिसर में 500 पौधों का रोपण किया गया ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर माननीय श्री जयशंकर मिश्र व प्राधिकरण के सचिव माननीय श्री शैलेंद्र यादव के अलावा अपर जिला जज प्रथम श्री संदीप जैन, न्यायाधीश(एस.सी.एस.टी. एक्ट) श्री राकेश पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण श्री दीपकान्त मणि, अपर सिविल जज (सी0डि0) श्री सत्य प्रकाश आर्य, सिविल जज (सी0डि0) त्वरित न्यायालय श्री सुधांशु शेखर उपाध्याय, सिविल जज (जू0डि0) श्री अभिषेक त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री दीपक सिंह आदि में वृक्षारोपण किया तथा अपना सक्रिय योगदान दिया। इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में न्यायालय कर्मचारी, अधिवक्तागण, वादकारी आदि उपस्थित रहे।