पटना : प्याज उत्पादक प्रदेशों से नई फसल की आवक जोर पकड़ने के कारण अगले सप्ताह से प्याज के बढते दाम पर लगाम लग सकती है । देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को प्याज की आवक में बढोतरी होने से थोक भाव मे थोड़ी गिरावट दर्ज की गई । दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 25-82-50 रुपये प्रति किलो था जबकि एक दिन पहले थोक भाव 85 रुपये किलो दर्ज किया था ।

प्याज की नई फसल की आवक आगले सप्ताह से होगी शुरू
आजादपुर ओनियन मर्चेट एसोसिएसन के प्रेसिडेंट राज्रेंद्र शर्मा ने बताया कि देशभर में प्याज की नई फसल की आवक आगले सप्ताह से जोड़ पकड़ेगी । जिससे कीमतों मे वृद्धि में कमी आएगा । उन्होने बताया कि देश की प्रमुख मिडियों में गुजरात , माहाराष्ट्र , कनार्टक और आधंद्रप्रेश से प्याज की नई फसल की आवक धीरे-धीरे जोर पकड़ रही हैं । दिल्ली में भी अगले सप्ताह से आवक बढने की उम्मीद है । उधर केंद्र सरकार दावारा आयतित प्याज भी देश में आने वाला हैं ।