पटना

पटना एयरपोर्ट पर मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए हुई बैठक

पटना : केन्द्र और बिहार सरकार के अधिकारियों के बीच शुक्रवार को पटना में हुई बैठक में राज्य के चार हवाई अड्डों को लकेर कई बड़े फैसले लिये गए। मुख्य सचिवालय सभागार में हुई इस बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई ) के चेयरमैन अरविन्द सिंह, केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय टीम तथा बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार मौजूद रहे। बैठक में जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना, बिहटा एयरपोर्ट, दरभंगा तथा पूर्णिया हवाई अड्डों को लेकर कई बड़े फैसले लिये गए। बैठक में पटना एयरपोर्ट और पटना मेट्रो के बीच कनेक्टिविटी बनाने को लेकर सभी पक्षों की सहमति रही। इसके लिए जवाहर लाल नेहरू मार्ग (बेली रोड) से पटना एयरपोर्ट तक मेट्रो की एक अतिरिक्त लाइन बनानी होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि यह जनता की सहूलियत से जुड़ा मामला है और इसमें बिहार सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। हम सैद्धांतिक रूप से इस प्रस्ताव से सहमत हैं, हालांकि इसके तकनीकी पहलू को अभी देखना होगा।

जनवरी में होगा बिहटा एयरपोर्ट का टेंडर

मुख्य सचिव ने बताया कि बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए टेंडर की कार्रवाई जनवरी में आरंभ होगी। यह एयरपोर्ट टेंडर के तीन साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।

31 दिसम्बर पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए अभी तक कोई भी विमानन कंपनी टर्नअप नहीं हुई है। नागरिक विमानन मंत्रालय लगातार कंपनियों के सम्पर्क में है। 31 दिसम्बर तक पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो जाएगा। वहीं दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए टेंडर 15 जनवरी के बाद शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही इस एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर करने की घोषणा कर दी है और इसके लिए राज्य सरकार जरूरी र्कावाई कर रही है।

Related posts

Leave a Comment