बिहार में मछली व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है कि अब मछली से निकलने वाला चोंइटा का भी मछली विक्रेताओं को कीमत मिलेगा। इसके लिए बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ ने जापान की कंपनी निजोना के साथ एक समझौता किया है। समझौते के तहत राज्य में निकलने वाले मछली चोइटा को जापानी कंपनी खरीद करके जापान ले जाएगी। वहां पर उस चोइटा से विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार किए जाएंगे। मालूम हो कि मछली चोइटा का जापान में काफी मांग है इसमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ के प्रबंध निर्देशक ऋषिकेश कश्यप ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार राज्य में 12 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा चोइटा निकलता है, लेकिन इसका कोई उपयोग नहीं हो पाता है, साथ ही उस चोइटा के फेंकने से शहर में चारों तरफ गंदगी फैलती है। सहकारी संघ एवं जापानी कंपनी के बीच हुए समझौते के अंतर्गत ₹70 प्रति किलो के हिसाब से जापानी कंपनी चोइटा लेगी। फिलहाल राज्य में 1 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। खासकर उसको को रोजगार से जोड़ने का मौका मिलेगा जो सबसे उपेक्षित है।
संघ की योजना के अनुसार सबसे पहले राजधानी में बिक रही मछली का चोइटा संग्रह किया जाएगा ।उसके बाद राज्य के अन्य जिले में योजना को लागू की जाएगी । योजना में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने की तैयारी की जा रही है राज्य सरकार के महिला सशक्तिकरण योजना को काफी बल मिलेगा मालूम हो कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राजधानी चोइटा संग्रह का कार्य शुरू हो गया है।