भागलपुर : जिला अधिकारी ने कार्यालय से आदेश जारीकर कहा की सरकारी मीटिंग या कोई भी अन्य तरह का सरकारी प्रोग्राम हो, उसमें प्लास्टिक बोतल का उपयोग नहीं किया जाएगा । क्योंकि प्लास्टिक निष्क्रिय नहीं होता है ,इससे जल, वायु सभी पर गहरा असर पड़ रहा है।

जिला अधिकारी का क्या है आदेश
आपको दें की उन्होंने ने आदेश में कहा कि जहां भी पानी पीने की जरूरत हो उसके लिए कागज का ग्लास, शीशा का ग्लास या चीनी मिट्टी का ग्लास का ही
उपयोग करें और सभी विभागों से कहा की इसे निश्चित पालन करे।