नई दिल्ली: किसानों के हित में केंद्र सरकार कई योजनाएँ चला रही है, इन्हीं में से एक है – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के जरिये किसानों को वित्तीय सहायता दी जाती है, ताकि वो कृषि कार्यों को बिना किसी बाधा के सुचारु रूप से कर सकें। यह सहायता उन्हें दो-दो हजार की तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना का लाभ पाने के लिए सरकार की ओर से कुछ शर्तें तय की गई हैं, इनमें समय-समय पर कुछ बदलाव भी होते रहते हैं। फिलहाल जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक किसान समय रहते ई-केवाईसी करा लें, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है।
बकौल कृषि मंत्रालय, पीएम किसान के तहत पंजीकृत किसानों में से अधिकांश ने यह काम करा लिया है। लेकिन अभी भी कुछ किसान बचे हुए हैं। ऐसे किसानों को ध्यान में रखते हुए कृषि मंत्रालय ने एक बार फिर से ई-केवाईसी कराने के लिए अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। किसान अब यह काम 15 अगस्त तक करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना होगा। इस दौरान उन्हें अपने पास अपना आधार संख्या व आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर रखना आवश्यक है। यह प्रक्रिया बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए पूरी की जाएगी। इसके अलावा किसान चाहें तो कुछ आसान निर्देशों का पालन करके यह काम स्वयं भी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि, ई-केवाईसी की प्रक्रिया पिछले साल के आखिर में शुरू की गई थी। हालांकि कुछ तकनीकी खामियों की वजह से इसे कुछ हफ्तों के लिए रोक दिया गया था। जब दोबारा प्रक्रिया शुरू हुई तो 31 मार्च इसके लिए आखिरी तारीख तय थी। लेकिन इसे फिर से बढ़ाकर 31 जुलाई, 2022 किया गया। अब ई केवाईसी के लिए सरकार ने 15 अगस्त की तारीख तय की है। अगर किसान ई-केवाईसी कराने से वंचित रह जाते हैं तो उन्हें योजना के तहत अगली किस्त नहीं मिल जाएगी। इसलिए बेहतर होगा कि वो किसान जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाना चाहते हैं, वो यथाशीघ्र ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर लें।