मुखिया समाचार

पीएम-किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से हुआ शुरू

नई दिल्ली: यदि किसी कारणवश अभी तक आप पीएम किसान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएँ हैं तो आपके पास अभी भी मौका उपलब्ध है। दरअसल, सरकार ने पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। इसलिए बेहतर होगा कि यदि आप इस योजना की पात्रता को पूरी कर रहे हैं तो जल्द-से-जल्द रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर योजना का लाभ उठाएँ।

आपको बता दें कि, इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपये दे रही है। वैसे किसान जो किसी कारणवश इंटरनेट की सुविधा से वंचित हैं, वो अपनी सुविधा अनुसार नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर योजना में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। यही नहीं, पीएम किसान योजना में यदि किसी किसान का रजिस्ट्रेशन पहले से हो चुका है और उसके द्वारा दी गयी सूचनाओं में किसी प्रकार के बदलाव की ज़रूरत है तो भी वह कॉमन सर्विस सेंटर जा कर पता और नॉमिनी से जुड़ी सूचनाओं में सुधार करवा सकता है। फिलहाल पूरे देश में 3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं।

केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना के तहत लगभग 14 करोड़ किसानों को लाभ पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि अब तक इस योजना में केवल 7 करोड़ किसानों का ही रजिस्ट्रेशन हो सका है। संभवतः इसकी वजह यह भी हो सकती है कि अब तक केवल स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और राज्य सरकारों द्वारा नामित नोडल अधिकारी के पास ही योजना में किसानों के नामांकन की जिम्मेदारी थी। किसान जागरूकता या पर्याप्त जानकारी के अभाव में भी पीएम किसान योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हों।

Related posts

Leave a Comment