नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के एक साल पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। इसे नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मिनिस्ट्री एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की ओर से तैयार किया गया है। इस ऐप के जरिए लाभार्थी किसानों को कई प्रकार की सुविधाएँ मिल सकेंगी। जैसे – पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पेमेंट का स्टेटस, लाभार्थी का नाम आधार के मुताबिक दर्ज है या नहीं और रजिस्ट्रेशन का स्टेटस आदि। यही नहीं, इस ऐप के जरिये किसान योजना इस योजना के लिए अपनी योग्यता के बारे में भी जान सकेंगे।
ऐसा कई बार देखने में आया है कि यदि किसी किसान का नाम उसके आधार कार्ड के अनुसार नहीं लिखा गया था या फिर यदि उसका बैंक अकाउंट गलत हो गया तो पीएम-किसान सम्मान निधि की उसकी किस्त रुक गई। यही नहीं किसानों को इस योजना के पंजीकरण में भी अक्सर कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। सही पंजीकरण के बावजूद यदि गलत फीडिंग कर दी गई तो भी किसान के बैंक खाते में योजना की किस्त जमा होने से रह जाती है।
इन तमाम परेशानियों से जूझ रहे किसानों को गलत जानकारियों का संशोधन करना ज़रूरी है। इसके लिए पीएम-किसान ऐप से उन्हें काफी मदद मिलेगी। इससे उनकी अगली किश्त मिलने में आसानी होगी। किसान गूगल प्ले स्टोर से ‘पीएम किसान जीओआइ’ एप डाउनलोड कर अपने मोबाइल से खुद ही अपने अकाउंट में संशोधन कर सकेंगे। यही नहीं, इस ऐप से यह भी पता चल सकेगा कि किसान सम्मान निधि की किस्त कहाँ और किस वजह से रुकी हुई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी मोबाइल ऐप के अलावा पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर भी गलत जानकारियों को सुधार सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर एडिट का ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरूआत की थी। पहले इस योजना में सिर्फ लघु सीमांत किसानों को ही शामिल किया गया था। लेकिन नई सरकार के गठन के बाद योजना के दायरे में सभी किसानों को ला दिया गया। इस योजना दायरे में शामिल किसान को हर चार महीने में दो हजार रुपये दिये जाते हैं। यह राशि सीधे उसके बैंक अकाउंट भेजी जाती है। इस प्रकार पीएम-किसान योजना के तहत किसान को सालाना तीन किश्तों में छह हजार रुपये की राशि प्राप्त होती है।