प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से चर्चा में हैं. और चर्चा की वजह है – दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट में प्रधानमंत्री के उपहारों की हो रही नीलामी. संस्कृति मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार उपहारों की नीलामी 27 से 28 जनवरी तक की गई. इसके बाद बचे हुए उपहारों की ई-नीलामी 29 से 31 जनवरी के दौरान की जाएगी. गौरतलब है कि, नीलामी से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल सरकार की महत्वपूर्ण ‘नमामि गंगे’ परियोजना के लिए किया जाएगा. नीलामी की प्रक्रिया और ई-नीलामी के लिए खास तौर पर एक वेबसाइट भी शुरू की गयी है जहाँ पर उपहारों के विवरण उपलब्ध हैं.(http://pmmementos.gov.in)
मौके पर मौजूद खरीदारों और दर्शकों में उपहारों की नीलामी और इस पहल, दोनों को लेकर खासा उत्साह देखा जा सकता है.
खरीददार सरकार की इस पहल की काफी सराहना कर रहे हैं. कहीं न कहीं उन्हें लग रहा है कि इन उपहारों को खरीद कर न केवल वे प्रधानमंत्री से सम्बंधित कुछ खास स्मृतियों को सहेज पाएंगे बल्कि वे गंगा के स्वच्छता अभियान में भी योगदान देंगे.