कृषि पिटारा

हरियाणा: एमएसपी पर फसल बेचने के लिए रजिस्टेशन प्रक्रिया शुरू, किसानों के पास सिर्फ दो दिन

चंडीगढ़: कई राज्यों में खरीफ सीजन की मुख्य फसल धान की सरकारी खरीद की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल फिर खोल दिया है। इस पोर्टल पर हरियाणा के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसल बेचने के लिए आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होता है। ऐसे में खरीफ सीजन में एमएसपी पर फसल बेचने के इच्छुक जिन किसानों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वो एक बार फिर इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एमएसपी पर अपनी फसल बेचने के इच्छुक किसान ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पंजीकरण लिंक https://fasal.haryana.gov.in पर जाना होगा। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार किसानों को एमएसपी का लाभ देने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए सरकार ने कई नियम बनाए हैं, जिसके तहत किसानों को फसल बेचने पर एमएसपी का लाभ प्राप्त करने के लिए ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करना होता है। पहले हरियाणा सरकार का कृषि व किसान कल्याण विभाग पोर्टल पर किसानों का रजिस्ट्रेशन कर चुका है। जिसे बाद में बंद कर दिया गया था। अब हरियाणा सरकार ने एक बार फिर यह पोर्टल खोल दिया है, जिसके तहत किसानों को इस बार रजिस्ट्रेशन के लिए मात्र तीन दिन मिलेंगे। इसके लिए गुरुवार यानी 22 सितंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। किसान 22 से 24 सितंबर तक ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का एमएसपी तय किया हुआ है, जिसके तहत सामान्य श्रेणी के धान की कीमत 2040 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। वहीं मूंग का एमएसपी 6600 रुपये प्रति क्विंटल, अरहर का 600 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द का 6600 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली का 5850 रुपये प्रति क्विंटल और तिल का एमएसपी 7830 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

Related posts

Leave a Comment