पटना

साड़ी में रंग डाले अइले देवरवा…

पालीगंज। सीटी रिपोर्टर

साड़ी में रंग डाले अइले देवरवा, कई देलक भारी घोटाला हो…‘। मौका था प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह का। ऐसे कई लोकप्रिय होली गीत रविवार को पालीगंज शिक्षक भवन में गूंजे और इन गीतों पर शिक्षकों सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि व बुद्धिजीवी भी झूमें। शिक्षक भवन होली के गीतों से गूंज उठा। इसमें जमकर रंग और अबीर उड़े।

शिक्षकों का समूह देर शाम तक होली के गीतों पर झूमते नजर आया। इससे पूर्व वक्ताओं ने हास्य-व्यंग से भरपूर बातों से लोगों को खूब गुदगुदाया फिर अबीर व गुलाल से जमकर होली खेली। कार्यक्रम के समापन अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव मिथिलेश शर्मा ने कहा कि फाग गीत विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गया है। इस परंपरा को जीवित रखने व इससे लोगों को जोड़े रखने का काम शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।

डीडीओ दीनानाथ शर्मा ने कहा कि टीवी और इंटरनेट के बीच हमारी अपनी देशी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है। लिहाजा मौजूदा व आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए हम शिक्षकों का यह छोटा सा प्रयास भर है। कलाकार शिक्षक विनय, विष्णु, कौशलेन्द्र, प्रेम आदि ने फाग गीत की प्रस्तुति दी। वहीं इंदल नट ने ढोलक की ताल पर माहौल को फागमय बना दिया।

समारोह में रमाकांत शर्मा, रामेश्वर सिंह, ललीत मोहन सिंह, मो. सेराजुद्दीन, विजय शर्मा, विभाश शर्मा, शंभू महाराज, विमल, गोपाल आदि उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव जुदागी सिंह व संचालन अनिल कुमार आजाद ने किया।

Related posts

Leave a Comment