नई दिल्ली: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों से जुड़े कुछ बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई। बैठक में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 2.1 प्रतिशत से लेकर 12.7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, “कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिश पर धान की लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा निर्धारित कर इसका एमएसपी तय किया गया है। खरीफ सीजन (2020-21) की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का ऐलान किया गया है। 2018-19 में एमएसपी निर्धारित करने का नया सिद्धांत घोषित किया गया था। इसके तहत एमएसपी को लागत के कम से कम डेढ़ गुने के स्तर पर रखा जाता है। फसल वर्ष 2020-21 के लिए एमएसपी की घोषणा इसी सिद्धांत के आधार पर की गई है।”
सरकार ने फसल वर्ष 2020-21 के लिए धान के कॉमन वेरायटी के एमएसपी को 53 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ाकर 1,868 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। जबकि ग्रेड ए यानी बारीक किस्म वाले धान के एमएसपी को 1,835 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1,888 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। आपको बता दें कि धान के एमएसपी में की गई यह बढ़ोतरी पिछले साल के मुक़ाबले कम है। सरकार ने पिछले साल धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 65 रुपये की बढ़ोतरी की थी। पिछले साल खरीफ सीजन में धान के एमएसपी में 3.7 प्रतिशत यानी 65 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई थी। पिछले साल धान की कॉमन वेरायटी का एमएसपी 1,815 रुपये और ग्रेड ए वेरायटी का 1,835 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था।
मोटे अनाजों में बाजरा के एमएसपी को प्रति क्विंटल 150 रुपये बढ़ाकर 2,150 रुपये कर दिया गया है। रागी के एमएसपी को 145 रुपये बढ़ाकर 3,295 रुपये प्रति क्विंटल तथा मक्के का एमएसपी 90 रुपये बढ़ाकर 1,850 रुपये किया गया है।
दलहन की प्रमुख फसल अरहर के एमएसपी में 200 रुपये यानि 3.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर भाव 6,000 रुपये, मूंग के एमएसपी में 146 रुपये यानी 2.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर भाव 7,196 रुपये और उड़द के एमएसपी में 300 रुपये यानी 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर भाव 6,000 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
सोयाबीन (पीला) का एमएसपी 170 रुपये बढ़कर 3,880 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी बीज के एमएसपी को 235 रुपये से बढ़ा कर 5,885 रुपये प्रति क्विंटल और मूंगफली के एमएसपी को 185 रुपये से बढ़ा कर 5,275 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इनके अलावा रामतिल (निगरसीड) का एमएसपी 755 रुपये बढ़ाकर 6,695 रुपये और तिल के बीज के एमएसपी को 370 रुपये बढ़ाकर 6,855 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।