मुखिया समाचार

सस्ता हुआ रसोई गैस सिलिंडर

एक आम आदमी को इस गणित से कोई फर्क नहीं पड़ता कि, रोजमर्रा की ज़रूरत वाली चीजों की कीमतों का अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमतों से क्या संबंध है. संभवतः एक व्यस्त आम आदमी के जीवन में इस गणित की कोई ज़रुरत भी नहीं है. लेकिन, रोजाना उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में हुई प्रत्यक्ष वृद्धि का गणित तकरीबन हर आदमी को समझ में आता है.

तेल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं के लिए ये ख़बर राहत पहुँचाने वाली है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार जहाँ सब्सिडी वाले रसाई गैस सिलिंडर की कीमत में 6.52 रुपये की कटौती की गयी है वहीं, बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर 133 रुपये सस्ता हुआ है. अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में अब 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 500.90 रुपये होगी जो पहले 507.42  करोड़ रुपये थी.

देखा जाए तो तेल कंपनियों के इस कदम से सबसे बड़ा फायदा उन उपभोक्ताओं को होने वाला है जो बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर पर निर्भर है. देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन ने सूचित किया है कि उपभोक्ताओं के लिए 1 दिसंबर से दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलिंडर 133 रुपये सस्ता उपलब्ध होगा. इसके लिए अब ग्राहक को 942.50 रुपये के बजाय 809.50 रुपये देना होगा.

गौरतलब हो कि, रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में इस साल मई के बाद सात बार वृद्धि की गयी है. इस दौरान यह पहला मौका होगा जब रसोई गैस के दाम घटाये गये हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बयान के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये के विनिमय दर में सुधार के मद्देनजर कीमतों में यह कटौती की गयी है.

Related posts

Leave a Comment