मुखिया समाचार

स्तनपान के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाने की जरुरत- अभिभावकों की भी हो भूमिका

– हर बच्चे को स्तनपान से बनेगा सुपोषित बिहार
-स्तनपान केवल माँ की जिम्मेदारी नहीं, सकारात्मक माहौल के लिए पिता का सहयोग जरुरी

श्रेयषी सिंह- सदभावना दूत, पोषण अभियान, बिहार

पटना 1 अगस्त 2019

स्तनपान हर बच्चे का नैसर्गिक अधिकार है.  स्तनपान केवल एक बच्चे या बच्ची को ही सुपोषित नहीं करेगा बल्कि ये सुपोषित बिहार और सुपोषित राष्ट्र का निर्माण करेगा. स्तनपान के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाने में पिता और परिवार के अन्य सदस्यों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. बिहार में स्तनपान के बारे में बताए हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 4 के अनुसार बिहार में जन्म के १ घंटे के अन्दर केवल 35 प्रतिशत बच्चों को ही माँ का दूध मिल पता है हमें इसे बढ़ाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि मैं, केंद्र और राज्य सरकार से आग्रह करूँगी कि शौचालय की तरह महिलाओं को स्तनपान करवाने के लिए सार्वजनिक जगहों और कार्यस्थलों पर सुरक्षित कार्नर बनवाएं ताकि कामकाजी महिलाओं के लिए भी एक सकारात्मक और सहयोगी माहौल बनाया जा सके.  उक्त उदगार, पोषण अभियान बिहार की सद्भावना दूत अर्जुन पुरस्कार से सम्मनित राष्ट्रीय शूटर श्रेयषी सिंह ने आज विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर समेकित बाल विकास सेवा निदेशालय, समाज कल्याण विभाग, बिहार के द्वारा यूनीसेफ के तकनीकी  सहयोग  से पटना के होटल मौर्या में  आयोजित एक दिवसीय राज स्तरीय कार्यशाला के दौरान व्यक्त किये.  इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्तनपान के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्तनपान के लिए अनुकूल वातावरण भी बनाना है । श्रेयषी ने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि हम सब अपने-अपने माध्यम से स्तनपान के महत्व को जन-जन पर पहुचाए.

बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि पहले माताएं स्तनपान ज्यादा करवाती थी बीच में इसमें कमी आ गई थी. अब फिर से लोगों में जागरूकता लाने की जरुरत है. बच्चों के पोषण पर ध्यान देना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. हमें इस प्रकार  के जागरूकता वाले कार्यक्रम को खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में करने की जरुरत है.

समेकित बाल विकास सेवा निदेशालय, समाज कल्याण विभाग, के निदेशक आलोक कुमार ने कहा कि हम विश्व स्तनपान सप्ताह को पूरे माह के रूप में मनायेगे. बिहार में 6 माह तक केवन स्तनपान का आंकड़ा 54 प्रतिशत है. और हमारा लक्ष्य इसे शत प्रतिशत करना है. अगर कोई बच्चा स्तनपान से छूट जाता है तो इसके 3 नुकसान है, एक तो बच्चा , माँ के दूध से वंचित रह जायेगा, माँ को बीमारियों का खतरा होगा और अगर बच्चा कुपोषित होगा तो समाज में वो अपना पूर्ण योगदान नहीं दे पायेगा. स्तनपान में कमी का कारण इसके बारे में प्रचलित भ्रांतियां है जिसे हम सब को मिलकर दूर करना होगा.  इस क्रम में आंगनवाडी, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ब्रेस्टफीडिंग कार्नर की स्थापना शुरू करने की योजना है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पोषण अभियान की नोडल अधिकारी श्वेता सहाय ने कहा कि पोषण अभियान एक सामाजिक जनआन्दोलन का विषय है जिसमें स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण के साथ-साथ शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, श्रम संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, सूचना एवं जनसंपर्क  विभाग आदि की महत्वूपर्ण भूमिका है.

यूनीसेफ की पोषण पदाधिकारी, डॉ शिवानी डार ने कहा कि इस वर्ष के विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम सशक्त अभिभावक – सुगम स्तनपान आज एवं बेहतर कल के लिए है. स्तनपान करने वाले बच्चों का आई क्यू ज्यादा बेहतर होता है और उसके दिमाग का विकास अच्छा होता है. अगर हम एक माँ पर स्तनपान करवाने के लिए १ dollar का निवेश करते है तो हमारी अर्थव्यवस्था में 35 डॉलर का रिटर्न मिलता है.

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी शिशु स्वास्थ्य, बिहार  डॉ विजय नारायण रॉय ने कहा राज्य सरकार के द्वारा स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए कंगारू मदर केयर, ऑप्टीमल फीडिंग, माँ ( Mother absolute Affection) कार्यक्रम और 70 इन्फेंट यंग चाइल्ड फीडिंग सेंटर चलाये जा रहे हैं. स्तनपान के लिए हमने 18 सरकारी अस्पतालों में एक्सक्लूसिव रूम बनाए है. साथ ही हमने 70,000 आशाओं के माध्यम से 4.58 लाख माताओं को स्तनपान के बारे में जागरूक किया है.

आई एम एस एक्ट के बारे में बताते हुए इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के बिहार चैप्टर के सचिव डॉ अनिल कुमार ने कहा कि 2004 में लागू हुआ यह कानून,  डब्बा बंद दूध तथा अन्य शिशु आहार पूरक के प्रोत्साहन को रोकता है साथ ही ऐसे सभी विज्ञापनों को रोकता है जो किसी रूप से अपने उत्पाद को स्तनपान के बराबर या बेहतर बताते हैं. एक्ट का उल्लंघन करने वालो के लिए सजा का भी प्रावधान है जिसके अंतर्गत 6 महीने तक का कारावास और 2000 रूपये से 5000 रूपये तक जुर्माना हो सकता हैं.

पीएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ ए के जायसवाल ने कहा कि स्तनपान से जुड़े हुए मिथकों के बारे में बताया काम करने वाली माताएं अगर चाहते तो अपने मिल्क को  निकल कर भी रख सकती हैं. माँ के निकले गए दूध को सामान्य तापमान पर 8 घंटे और फ्रीज में रख कर २४ घंटे तक पिला सकते हैं.

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कॉलेज अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राकेश ने  स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए यूनीसेफ़ के सहयोग से चलाये जा रहे चलाये इन्फेंट यंग चाइल्ड फीडिंग सेंटर की उपलब्धियों के बारे में बताया.

अलाइव एंड थ्राइव की अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि उचित स्तनपान नहीं कराने के प्रभावों पर किये गए नए अध्ययन बताते हैं की भारत में सही स्तनपान के माध्यम से  करीब 100,000 असमय होने वाली बच्चों की मौतों को (मुख्यतः निमोनिया और डायरिया के कारण) रोका जा सकता है. इसके साथ ही  34.7 मिलियन डायरिया के मामले,  2.4 मिलियन निमोनिया और 40,382 मोटापे के मामलों को कम किया जा सकता है. वही लगभग 97 हज़ार माताओं की मृत्यु गर्भाशय के कैंसर और टाइप टू डायबितीज  से होती है जिसे स्तनपान के माध्यम से रोका जा सकता है.

इस अवसर पर समेकित बाल विकास सेवा निदेशालय के पदाधिकारी , राष्ट्रीय पोषण मिशन के पदाधिकारी और  सेव द चिल्ड्रेन, पिरामल, डिजिटल ग्रीन, वर्ल्ड विज़न, सी3, केयर, पीसीआइ इत्यादि डेवलपमेंट पार्टनर्स के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment