बिहार के गिरियक प्रखण्ड के अंतर्गत आने वाले आदमपुर गांव की रिंकू कुमारी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। बीते 10 अप्रैल को मोतीहारी में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित होते ही यह आम से खास हो गईं और देश भर में लोग इन्हें और इनके द्वारा किए गए कार्यों को जानने लगें।
स्वच्छता के लिए किए गए कार्यों के कारण प्रधानमंत्री ने नालंदा की इस बेटी के पांव भी छुए। इस सम्मान ने आज रिंकू की जिंदगी ही बदल दी। सक्सेस पिटारा में जानिये पूरी कहानी।
यदि ये वीडियो आपको अच्छी लगी या यदि आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हैं तो कृपया हमें info.radiopitaara@gmail.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें गांवों की कोई भी सकारात्मक ख़बर या उसका वीडियो 89290 38128 पर भेज सकते हैं।