मुखिया समाचार

“स्वस्थ बच्चे करेंगे स्वस्थ समाज और राष्ट्र का निर्माण” – मंगल पाण्डेय

  • राज्य स्वास्थ्य समिति और यूनीसेफ के द्वारा किया गया अनीमिया मुक्त बिहार अभियान का शुभारंभ
  • स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बच्चों को आयरन की गोली खिलाकर और सीरप पिलाकर खिलाकर की अनीमिया मुक्त बिहार अभियान की शुरुआत

पटना 30 जुलाई 2019

स्वस्थ बचपन भविष्य है और उसी से स्वथ्य समाज और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा. अगर हमें बिहार को स्वस्थ बनाना है तो बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा. यही बच्चे, स्वथ्य बिहार और स्वस्थ भारत बनायेंगे. उक्त उदगार, आज बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने अनीमिया मुक्त बिहार के शुभारम्भ के दौरान व्यक्त किये.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लगातार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए काम कर रही है. अनीमिया, बीमारी नहीं है, यह  शरीर के अंदर एक प्रकार की सुक्ष्म पोषक तत्वों की डिफिशिएंसी है. इस कमी को दूर करने के लिए आज इस अभियान का शुभारम्भ किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत 6 से 59 माह के बच्चों को सप्ताह में दो बार आयरन फोलिक एसिड की सिरप और 5 से 9 साल के बच्चों को सप्ताह में एक बार आयरन फोलिक एसिड की गुलाबी गोली दी जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि  भारत सरकार के अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का  लक्ष्य  साल 2018 से 2022 तक बच्चों,  किशोरों और 15–49 वर्ष की महिलाओं के अनीमिया में प्रति वर्ष 3 प्रतिशत अंक की कमी लाना है. 2022 तक इसका लक्ष्य 15 प्रतिशत की कमी लाने का है. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 के अनुसार  भारत में 6-59 माह के बच्चों में 63.5 प्रतिशत  अनीमिया से प्रभावित है । अगर हम पिछले राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-3 को देखे तो उससे ये 78 प्रतिशत था इसमें काफी कमी आई है. एनीमिया में कमी लाना मार्च 2018 में शुरू किये गए पोषण अभियान के महत्वपूर्ण उद्देश्यों में से एक है.

कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, अम्लाटोला में स्वस्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, मनोज कुमार, प्रशासी पदाधिकारी अरशद खालिद,  राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी- शिशु स्वास्थ्य, डॉ विजय नारायण राय,  यूनीसेफ बिहार, प्रमुख असदुर रहमान, स्वास्थ्य विशेषज्ञ, डॉ हुबे अली, पोषण विशेषज्ञ, रवि नारायण पाढ़ी, पोषण पदाधिकारी,  डॉ  शिवानी डार की उपस्थिति में दीप प्रज्वालित कर किया. इस अवसर पर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान भी प्रस्तुत किया.  इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने 6 से 59 माह  के 5 बच्चों को आयरन सीरप और 5 साल से 9 साल तक के 5 बच्चों को आयरन की गोली खिला कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि अनीमिया एक गंभीर समस्या है . बिहार में 15-49 वर्ष की महिलाओं में अनीमिया का प्रतिशत 60.3 है जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। अनीमिया एक गंभीर जन-समस्या है यह मातृ-मृत्यु का एक कारण भी है, बाल्यावस्था में लौह तत्व की कमी से शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रभावित होता है। इस अभियान के अंतर्गत बिहार के,  6 से 59 माह  और 5 साल से 9 साल तक के 3.2 लाभार्थियों तक पहुंचेगा । यह अभियान पोषण अभियान के लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक साबित होगा ।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञान करते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रशाषी पदाधिकारी अरशद खालिद  ने कहा  कि यह अभियान बिहार के बच्चों को अनीमिया से मुक्त करने में मदद करेगा, इस कार्यक्रम को तीनों विभागों स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं समेकित बाल विकास सेवाएं द्वारा क्रियान्वयन किया जाना है। इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में सभी का सहयोग अपेक्षित है, जिससे बिहार में अनीमिया की रोकथाम की जा सके।

इस अभियान के बारे में बताते हुए यूनीसेफ  बिहार के पोषण विशेषज्ञ रवि नारायण पाढ़ी ने कहा कि अनीमिया हमारे राज्य के लिए काफी गंभीर समस्या है और इसका दुष्प्रभाव छोटे बच्चों से लेकर स्तनपान करवाने वाली मातों तक होता है. बिहार सरकार की अनीमिया मुक्त बिहार पहल  काफी सराहनीय है. इसमें 6 माह की उम्र से लेकर स्तनपान करवाने वाली महिलाओं तक को जोड़ा जायेगा. यह पहल बिहार में  कुपोषण को भी कम करने में कारगर साबित होगा.

इस दौरान राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एन के सिन्हा, जिला परिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस पी विनय, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के अन्य वरीय पदाधिकारी, यूनीसेफ के सलाहकार, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, शिक्षक गण और लगभग ४०० बालिकाएं  भी उपस्थित रहीं. 

Related posts

Leave a Comment