कृषि पिटारा

केंद्र सरकार ने की धान समेत इन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की घोषणा

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। यह फैसला एमएसपी को लेकर है। दरअसल, सरकार ने धान सहित कई फसलों की एमएसपी बढ़ा दी है। धान की एमएसपी में 143 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह तुअर और उड़द दाल के एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई है। कैबिनेट बैठक के बाद सरकार ने धान के साथ-साथ दलहन के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। खास बात यह है कि खरीफ फसलों की एमएसपी में 3 से 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। तुअर दाल की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से वृद्धि की गई है। ऐसे में अब तुअर दाल का भाव बढ़कर 7000 रुपये क्विंटल हो गया है। वहीं, उड़द दाल के न्यूनतम समर्थम मूल्य में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद यह 6950 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, “खरीफ का उत्पादन 2018 में 2850 लाख टन था, जो अब बढ़कर 330 मिलियन टन हो जाएगा। मूंग दाल की एमएसपी में 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। अब मूंग दाल की कीमत 8558 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। जबकि, रागी, ज्वार, बाजारा, मेज और सोयाबीन की एमएसपी में 6 से 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसी तरह कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वहीं केंद्रीय कैबिनेट ने मक्के की एमएसपी में 128 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी की है।”

गौरतलब है कि कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर सरकार हर साल 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है। इसमें सात अनाज, पांच दलहन, सात तिलहन और चार व्यावसायिक फसलें शामिल हैं। इन 23 फसलों में से 15 खरीफ फसलें होती हैं और शेष रबी की।

Related posts

Leave a Comment