shorts

आगामी नवंबर महीने से शुरू होगा लिक्विड नैनो फर्टिलाइजर का दूसरा प्लांट

प्रयागराज: किसानों के बीच चर्चा का विषय बना लिक्विड नैनो फर्टिलाइजर का नवंबर से उत्पादन आरंभ हो जाएगा। इससे मौजूदा यूरिया के अत्यधिक इस्तेमाल से नष्ट होती उर्वरा शक्ति को बचाने में मदद तो मिलेगी ही, साथ ही किसानों का पैसा, परिश्रम और समय भी बचेगा। देश में इफको का फूलपुर स्थित दूसरा प्लांट आगामी नवंबर महीने से शुरू हो जाएगा। जहां तैयार आधा लीटर नैनो खाद की उर्वरक क्षमता यूरिया की 45 किलोग्राम वजनी एक बोरी के बराबर होगी। इसकी आपूर्ति के लिए अर्जेंटीना और ब्राजील ने भी इफको से करार किया है।

Related posts

Leave a Comment