shorts

महाराष्ट्र में लंपी स्किन के कहर से नहीं मिल रही है राहत

महाराष्ट्र में लंपी स्किन का खतरा कम नहीं हो रहा है। पिछले 15 दिनों में सात हजार से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। वहीं सरकार का दावा है की राज्य में 99.79 प्रतिशत टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है। लेकिन इसके बाद भी इस इस रोग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। लंपी स्किन के बढ़ते प्रकोप से पशुपालक चिंतित हैं। एक तरफ पशुपालन विभाग इस रोग के नियंत्रण का दावा कर रहा है,वहीं जैसे-जैसे मृत पशुओं की संख्या बढ़ रही है, किसानों का संकट भी बढ़ रहा है। राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में पांव पसारने के बाद लंपी स्किन ने सितंबर महीने में महाराष्ट्र में प्रवेश किया था। शुरुआत में 12 फिर 24 और अब प्रदेश के लगभग सभी 35 जिलों में लंपी स्किन के मामले सामने आ रहे हैं। किसान दावा कर रहे हैं कि दूध का उत्पादन भी घट गया है।

Related posts

Leave a Comment