हम अपने दर्शकों को कई बार अरबी की खेती के बारे में अवगत करा चुके हैं तो वही अरबी की खेती करने वाले किसान कहीं ना कहीं इस फसल की पैदावार से खुश हैं साथ ही किसानों को एक अच्छी आमदनी भी प्राप्त हो गई है। आपको बता दें कि हमने 1 मई 2024 को झांसी जिले के अंतर्गत आने वाले रानीपुर के किसान की अरबी की खेती को अपने दर्शकों को दिखाया था। तो वही आज एक बार फिर उस किसान से हम अपने दर्शकों को मिलना चाहते हैं। आज अपने दर्शकों को किसान से मिलने का एक ही मकसद है कि जिस किसान के द्वारा अरबी की खेती की गई थी उसने अरबी का फल बाजार में बेचा और उसे अच्छा मुनाफा हुआ। इसके साथ ही किसान के द्वारा अगले वर्ष के लिए अरबी का बीज जो वह खरीदता था उसने अपने खेतों में ही बना लिया है। किसान के मुताबिक अरबी बोने के समय बीज की कीमत 8000 से ₹9000 प्रति क्विंटल हो जाती है। उस समय किसान के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वह बड़ी मात्रा में बीज खरीद सके। तो वही किसान के द्वारा अपने खेतों में ही कुछ अरबी के फसल को रोक लिया गया है जिसके माध्यम से वह चार से पांच कुंतल अरबी का बीज खेतों से ही तैयार कर लेगा। जिसकी बाजार में कीमत हजारों रुपए होगी। तो वही स्वयं की तैयार किए हुए बीज से वह अगली फसल को आसानी से बो सकेगा और इससे एक बड़ा मुनाफा किसानों के हाथ लगेगा। इस खबर को दिखाने का एक ही मकसद है कि जो किसान सही समय सही तकनीक और दिमाग लगाकर खेती कर रहे हैं पर कहीं ना कहीं इस खेती से ही बड़ा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं जैसा कि इस किसान के द्वारा किया जा रहा है सुनिए क्या कहना है किसान का……किसान बालचंद कुशवाहा रानीपुर
रिपोर्ट:अनुज श्रोत्रिय, झांसी