कृषि पिटारा

पीएम किसान की 15वीं किस्त के लिए इन किसानों को करना होगा अभी और इंतज़ार

नई दिल्ली: किसानों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक 14 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। अब किसानों को 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर अपना विवरण देख रहे किसानों को अगर राज्य की मंजूरी की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है, तो उन्हें 2000 रुपये की राशि मिलने में अभी थोड़ा समय लगेगा। मंजूरी अभी राज्य सरकार की तरफ से नहीं दी गई है। राज्य सरकार आपके दास्तावेजों को वेरीफाई करके केंद्र को Rft Sign देगी।

जब आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक करते हैं तब कई बार Rft Signed by State for 1st, 2nd…. instalment लिखा दिखता है। जिसका मतलब यह है कि प्रदेश सरकार ने लाभार्थी के डेटा की जांच कर ली है, जो ठीक है। इसके बाद प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से लाभार्थी के खाते में रुपये भेजने के लिए अनुरोध करती है। ऐसे में आप इस बात का ध्यान रखें कि आपकी ओर से दिए गए सभी डॉक्यूमेंट सही हों और साथ ही eKYC प्रक्रिया का पूरा होना भी जरूरी है।

स्टेट अप्रूवल के कारण पैसे नहीं मिलने वालों में शामिल होंगे ये किसान:

जो किसान अपनी कृषि भूमि का उचित दस्तावेज़ीकरण नहीं कर पाए हैं।

जो किसान कृषि पंजीकरण नहीं कर पाए हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से 2019 में की गई थी। इस योजना का मकसद खेती योग्य भूमि रखने वाले कमजोर व सीमांत किसानों की आर्थिक तौर पर मदद करना है। योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सालाना 6000 रुपये दिये जाने का प्रावधान है। यह राशि योग्य किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में भेजी जाती है। सरकार की तरफ से इस योजना का फायदा इनकम टैक्‍स भरने वाले किसानों सहित सरकारी नौकरी करने वालों को नहीं दिया जाता है।

Related posts

Leave a Comment