shorts

करेले की खेती के जरिये ऐसे होगी अच्छी पैदावार

नई दिल्ली: करेले की खेती के लिए गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है। इसे गर्मी और बारिश दोनों मौसम में सफलतापूर्वक उगाया जा सकता है। फसल में अच्छी बढ़वार, फूल व फलन के लिए 25 से 35 डिग्री सेंटीग्रेट का तापमान अच्छा होता है। बीजों के जमाव के लिए 22 से 25 डिग्री सेंटीग्रेट का ताप बेहतर होता है। जहां तक बात है उपयुक्त मिट्टी की तो करेले की हाईब्रिड बीज की बुवाई के लिए अच्छे जल निकास वाली बलुई दोमट या दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। अर्का हरित  और पूसा विशेष करेले की दो सर्वप्रमुख उन्न्त किस्में हैं, आप इनकी खेती से अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment