shorts

बिहार सरकार की इस योजना से राज्य के जिलों को मिलेगी विशेष पहचान

पटना: बिहार सरकार कृषि विकास की एक योजना पर काम कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार की एक जिला-एक उत्पाद योजना के तर्ज पर बिहार राज्य उद्यानिक उत्पाद योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से अब कृषि उत्पाद बिहार के जिलों की पहचान बनेंगे। मसलन, राज्य सरकार बिहार राज्य उद्यानिक उत्पाद योजना के तहत एक जिले के एक कृषि उत्पाद के उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। जो किसानों के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकती है। बिहार सरकार जिला आधारित कृषि उत्पाद को बढ़ावा देने की योजना बना रही है, जिसके तहत रोहतास राज्य में टमाटर की खेती का गढ़ बनेगा। राज्य के कृषि व बागवानी विभाग द्वारा रोहतास जिले की जलवायु और विशेषताओं को देखते हुए बिहार राज्य उद्यानिक उत्पाद योजना के तहत रोहतास का चयन टमाटर उत्पादन के लिए किया गया है।

Related posts

Leave a Comment