नई दिल्ली: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का असर गेहूं की खरीद के ऊपर भी देखने को मिल सकता है। इससे केंद्रीय पुल के लिए गेहूं की खरीदी में देरी हो सकती है। दरअसल, पिछले हफ्ते बेमौसम बारिश की वजह से खेतों में कटे हुए गेहूं की फसल में नमी की मात्रा बढ़ गई है। ऐसे में किसान अनाज के सूखने का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि क्रय केंद्र पर किसान कुछ दिनों के बाद ही गेहूं बेचने आएंगे। यही वजह है कि केंद्रीय पुल के लिए गेहूं की खरीदी में देरी की बात कही जा ही है।
एक प्रमुख अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, बेमौसम बारिश से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित कई राज्यों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही पानी भर जाने की वजह से खेत गीले हो गए हैं। वहीं, कटी हुई फसल भी पानी में डूबने की वजह गीली हो गई है। इस स्थिति में केंद्रीय पूल के लिए गेहूं की खरीद में एक पखवाड़े की देरी होने की संभावना जताई जा रही है।