लखनऊ: उत्तर प्रदेश में किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प निभाते हुए योगी सरकार ने नीम कोटेड यूरिया की दर में कमी करने का ऐलान किया है। अब से नीम कोटेड यूरिया 45 किलो के बैग में किसानों को पूर्व की भांति मिलेगा। इस नए कदम के जरिए से किसानों को उपज में वृद्धि और कृषि लागत में कमी होने की आशा है।
फिलहाल नीम कोटेड यूरिया 45 किग्रा प्रति बैग की दर 266.50 रुपये के साथ निर्धारित की गई है। यह नीम कोटेड यूरिया निजी और सहकारिता क्षेत्र में बिक्री हेतु पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगा। नीम कोटेड यूरिया का प्रयोग नाइट्रोजन तत्व की आवश्यकता के लिए किया जाता है और इससे मिट्टी को भी फायदा होता है। गौरतलब है कि सरकार ने ‘यूरिया गोल्ड’ के नाम से नीम कोटेड यूरिया को बिक्री हेतु शीघ्र ही बाजार में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यूरिया गोल्ड की कीमत 266.50 रुपये है और इसमें नाइट्रोजन का प्रतिशत 37 और सल्फर का प्रतिशत 17 है। यह सल्फर-कोटेड यूरिया से मिलने वाले नाइट्रोजन को धीरे-धीरे रिलीज करता है, जिससे मृदा को मदद मिलती है और उपज में वृद्धि होती है।
सल्फर कोटेड यूरिया के साथ-साथ, नीम कोटेड यूरिया का प्रयोग किसानों के लिए आर्थिक और पर्यावरणीय लाभ प्रदान करने का एक और कदम है। इसके माध्यम से यूरिया की बचत होगी और मिट्टी को सही ऊर्वरक प्राप्त होगा, जिससे फसलों की उत्तम पैदावार होगी। इस नए यूरिया गोल्ड के इस्तेमाल से किसानों को कृषि लागत में कमी, आच्छादन में सुधार और उत्तम उत्पादन की संभावना है।