मुखिया समाचार

उत्तर प्रदेश: लाभार्थियों को जल्द किया जाएगा वृद्धावस्था पेंशन का भुगतान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वृद्धजनों की पेंशन का भुगतान जल्द ही किया जाएगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने जून और जुलाई की पेंशन का अग्रिम भुगतान करने की तैयारी शुरू कर दी है। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अभी तक ऐसे पंजीकृत जरूरतमंद वृद्धों की संख्या 49 लाख 87 हजार के करीब है। यह संख्या अभी और बढ़ेगी। क्योंकि नये वित्तीय वर्ष में कुछ और वृद्धजनों ने पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। ऐसा अनुमान है कि पेंशन पाने के हकदार वृद्धजनों की संख्या 50 लाख से अधिक हो सकती है।

आपको बता दें कि विगत 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृद्धावस्था, विकलांग व विधवा पेंशनधारकों को कोरोना संकट की वजह से अप्रैल-मई की पेंशन राशि उनके बैंक खातों में आनलाइन जारी की थी। अब इन वृद्धजनों के खातों में जल्द से जल्द जून-जुलाई की पेंशन राशि भेजने की तैयारी की जा रही है। प्रत्येक लाभार्थी को 500 रुपये महीने के हिसाब से एक हजार रुपये पेंशन प्राप्त होगी।

समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने कहा कि, “कोरोना संकट को देखते हुए इन जरूरतमंद वृद्धों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार ने दो महीने की अतिरिक्त पेंशन देने के लिए अतिरिक्त धनराशि दी है। मगर यह पूरी धनराशि अभी नहीं मिल पायी है, जब केन्द्र से पूरी राशि आ जाएगी तो यह अतिरिक्त पेंशन भी दे दी जाएगी।”

Related posts

Leave a Comment