मुखिया समाचार

उत्तर प्रदेश: ऑनलाइन ऐसे प्राप्त करें भू-नक्शे के प्रति

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए प्रदेश सरकार ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेवा को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है, लेकिन जानकारी के अभाव आज भी काफी सारे लोग इसके लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। जी हाँ, यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपनी ज़मीन का नक्शा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं।

दरअसल, सरकार इस बात को काफी समय से महसूस कर रही थी कि जमीन के नक्शे के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को यहाँ-वहाँ भटकना पड़ता है। इससे उनके समय और धन दोनों का दुरुपयोग होता है। साथ ही साथ आजकल केंद्र सरकार सहित विभिन्न राज्य सरकारें इस बात पर जोर दे रही हैं कि आमजन से जुड़ी आधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाए। इससे सेवाओं का तो विस्तार होगा ही लोगों को भी सहूलियत होगी।

आजकल आधिकांश गाँवों में इंटरनेट की सुविधा मौजूद है। लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा से लैस स्मार्टफोन तो हैं ही, काफी गाँवों या कस्बों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) भी स्थापित किए गए हैं, जहाँ से सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन आदि का कार्य किया जा सकता है। ऐसे में जमीन के नक्शे की महज एक प्रति लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की अब आवश्यकता नहीं रह गई है। उत्तर प्रदेश के निवासी इन चरणों से गुजरकर भू-नक्शे की प्रति काफी आसानी से हासिल कर सकते हैं:

सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश भू-नक्शा पोर्टल पर जाएँ। जो है – upbhunaksha.gov.in

इस पेज पर जाकर आप अपना जिला, तहसील और गाँव चुनें।

इसके बाद आपके सामने चुने हुए क्षेत्र का नक्शा आ जाएगा।

फिर आप नक्शे में उस खेत/प्लॉट या खसरा नंबर पर क्लिक करें, जिसकी आपको जानकारी चाहिए। 

अब आपके सामने उससे संबंधित जानकारी दिखाई देगी। ये जानकारी आपको पेज के दाईं तरफ दिखेगी।

इसके बाद मैप रिपोर्ट लेने के लिए आप ‘मैप रिपोर्ट लिंक’ पर क्लिक करें।

यहाँ क्लिक करते ही दूसरे पेज में शजरा मैप ऑनलाइन खुल जाएगा।

अब यदि आप चाहें तो इस रिपोर्ट को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस प्रकार भू-नक्शे की प्रति आपको बड़ी आसानी प्राप्त हो जाएगी।

Related posts

Leave a Comment