मुखिया समाचार

उत्तर प्रदेश: सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 18 से 26 मई तक लिए जाएंगे आवेदन

लखनऊ: प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी परीक्षा नियामक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 29 मई तक अपने अंकपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अगले चरण में परिषद की ओर से 17 मई को शिक्षक नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया जाएगा। 18 मई से 26 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। परिषद की ओर से 27 से 31 मई तक फार्म की ऑनलाइन प्रोसेसिंग कर अंतिम मेधा सूची वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। फिर 3 से 6 जून तक आवंटित जिलों में अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्रों की जाँच करवानी होगी। अभ्यर्थियों को इसी दौरान नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे। यदि लॉकडाउन नहीं खुलता है तो प्रमाणपत्रों की जांच के लिए पास जारी करने की व्यवस्था की जाएगी।

अभ्यर्थी को एक बार जो जिला आवंटित हो जाएगा उसे वह बदला नहीं जा सकेगा। इसलिए अभ्यर्थियों को अपनी वरीयता के जिलों को बहुत सावधानीपूर्वक भरना होंगा। क्योंकि आवंटन के बाद यदि कोई अभ्यर्थी किसी अन्य वरीयता वाले जिले में नियुक्ति चाहेगा तो वह संभव नहीं होगा। जिलों की वरीयता के विकल्प अभ्यर्थियों से ऑनलाइन फार्म में ही लिए जाएंगे। माना जा रहा है कि इस बार जिलों की वरीयता 5 से ज्यादा विकल्पों के रूप में भी ली जा सकती है। इसके लिए एनआईसी से बातचीत चल रही है।

गौरतलब है कि परिषदीय विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 6 जनवरी 2019 को आयोजित परीक्षा में कुल 431466 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था। इसमें से 409530 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें 146060 (35.66 प्रतिशत) अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी 84868, एससी 24308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी उतीर्ण हैं। कोर्स के अनुसार परीक्षा में 38610 डीएलएड (बीटीसी) करने वाले, 8018 शिक्षामित्र, 97368 बीएड करने वाले अभ्यर्थी और अन्य पाठ्यक्रमों के 2064 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

Related posts

Leave a Comment