गन्ना किसानों की सहूलियत के लिए यूपी सरकार ने “ई-गन्ना ऐप” (E-Ganna) लॉन्च किया है। E-Ganna ऐप से किसानों को कई प्रकार से लाभ होंगे।
जैसे इसके जरिये अब किसानों के गन्ना बकाया भुगतान हो सकेगा। किसान अब गन्ने की बिक्री और अन्य सूचनाएँ में सीधे ऑनलाइन जुटा पाएंगे। यही नहीं, किसानों को गन्ना बेचने, गन्ने से जुड़ी सरकारी सूचनाएं, बेसिक कोटा और गन्ने की पर्ची से जुड़ी सभी जानकारियाँ आसानी से प्राप्त हो सकेंगी।
E-Ganna ऐप की सबसे अच्छी बात ये है कि अब किसानों की चीनी मिलों पर किसी प्रकार की निर्भरता नहीं रह जाएगी। अब ज़्यादा से ज़्यादा काम किसान घर बैठे खुद ही कर लेंगे। E-Ganna ऐप की वजह से गन्ना माफिया तो बाहर होंगे ही, पर्चियों की कालाबाजारी भी नहीं हो पाएगी। सरकार का दावा है कि इस कदम से प्रदेश के करीब 50 लाख किसानों को फायदा होगा।
आपको बता दें कि गन्ना किसानों की शिकायतों को दूर करने के लिए यूपी सरकार ने E-Ganna मोबाइल ऐप के अलावा एक वेब पोर्टल www.caneup.in और एक इन्क्वायरी पोर्टल 1800-121-3203 की भी व्यवस्था की है।