मुखिया समाचार

विटामिन ए छमाही सघन अभियान का पटना के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में हुआ शुभारम्भ, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग, बिहार संजय कुमार ने बच्चों को खुराक पिला कर की शुरुआत

– 4 दिनों में पूरे बिहार में 9 माह से 5 साल तक के 1.64 करोड़ बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक
– पटना में 5 लाख 71 हज़ार हैं लक्षित बच्चे

पटना : आज पटना के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में विटामिन ए छमाही सघन खुराक अभियान का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के कार्यपालक निदेशक, मनोज कुमार, राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा, यूनिसेफ के कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र पांडे, पटना के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस. पी विनायक, कार्यक्रम पदाधिकारी, एसएमनेट यूनिसेफ निर्भय नाथ मिश्रा और यूनिसेफ के पोषण पदाधिकारी महेंद्र प्रजापति की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस अवसर पर प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार संजय कुमार ने गार्डिनर रोड अस्पताल में बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर पूरे बिहार में 4 दिनों तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत की. उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलवाने का आह्वान किया.

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के कार्यपालक निदेशक, मनोज कुमार ने कहा की विटामिन ए संक्रमण के खिलाफ बच्चोंस की मदद करता है । यह बच्चोंि में हर स्तार पर विकास में महत्विपूर्ण भूमिका निभाता है साथ ही दस्तच के कारण होने वाली मृत्युक दर को भी कम करता है. इसके बारे में बताते हुए राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एन के सिन्हा ने कहा कि आज से राज्यव्यापी कैंपेन लांच कर रहे हैं. हमारे सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और आंगनवाडी केन्द्रों पर विटामिन ए उपलब्ध करवा दिए गए हैं. विटामिन ए बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता है, इससे बच्चों के मृत्यु दर में कमी आती है और डायरिया और निमोनिया के प्रकोप में भी कमी आती है. हमारे इस अभियान में 1 करोड़ 64 लाख लक्षित बच्चे हैं. 12 जिले जो बाढ़ से प्रभावित हैं वहां हम इस कार्यक्रम को एक्सटेंड करेंगे और हालत सामान्य होने के बाद इसे चलाया जायेगा.

यूनिसेफ के कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र पांड्या ने कहा कि यूनिसेफ, विटामिन ए छमाही सघन अभियान में राज्य सरकार को तकनीकी सहयोग दे रहा है. राउंड के दौरान आवश्यक दैनिक निगरानी और समन्वय के लिए यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से एक ऑनलाइन मोनिटरिंग सिस्टम विकसित किया गया है. राउंड की रिपोर्टिंग में सहयोग के लिए राज्य स्तर पर 1 और जिला स्तर पर 38 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं।

पटना के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस पी विनायक ने कहा कि पटना में प्रतिदिन हमारा लक्ष्य 1 लाख 42 हज़ार बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने का है. पुरे अभियान के दौरान पटना में कुल 5लाख 71 हज़ार बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी. 4 दिनों के इस अभियान में 17 और 19 जुलाई को स्वास्थ्य सुविधाओं पर एवं 18 और 20 जुलाई को स्वास्थ्य एवं आंगनवाडीकर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी.

कार्यक्रम के दौरान राज्य स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, एसएमनेट की टीम, स्वास्थ्यकर्मियों, के साथ ही यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूएनडीपी के प्रतिनिधि और सलाहकार शामिल रहे.

Related posts

Leave a Comment