संत कबीर नगर : जनपद न्यायाधीश माननीय श्री जय शंकर मिश्र के सफल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सोमवार को मेंहदावल तहसील सभागार में “ए.डी.आर. मध्यस्थता एवं लोक अदालत” विषयक विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित लोगों को सुलह समझौता, मध्यस्थता केंद्र,लोक अदालत व अन्य के बाबत जानकारी दी गई।
प्राधिकरण के सचिव मा0 श्री शैलेंद्र यादव ने ईo कोर्ट फीस,आपदा प्रबंधन, शिक्षा का अधिकार अधिनियम,स्वच्छता, एन.डी.आर.एफ. आदि विषयों पर गहन एवं विस्तृत विधिक जानकारी उपस्थित जनों को दिया।शिविर में तहसीलदार प्रियंका चौधरी ने राजस्व न्यायालय की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। कार्यक्रम में तहसील नायब तहसीलदार वाचस्पति सिंह ने सुलह समझौता के माध्यम से तुच्छ प्रकृति के मामलों के निस्तारण बारे में विस्तार से बताया।
क्षेत्राधिकारी मेंहदावल ने पुलिस की कार्यप्रणाली, डायल 100 एवं एमoवीo एक्ट के प्राविधानो क बारे मे जानकारी दी।शिविर की अध्यक्षता राम प्रसाद पाठक ने किया। इस अवसर पर दिलीप कुमार भट्ट, राम मणि त्रिपाठी, राहुल यादव सहित न्यायालय कर्मी एवं तहसील कर्मी, अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव माननीय श्री शैलेंद्र यादव व अन्य लोगों ने वृक्षारोपण कर उपस्थित जनसमूह को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया।